दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बॉम्ब:
दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बॉम्ब की धमकी – भारत की राजधानी और उससे सटे नोएडा में उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया , जब उन स्कूल्स को मेल के द्वारा स्कूल के अंदर बॉम्ब होने की धमकी प्राप्त हुई ।
एक अधिकारी के बयान के मुताबिक दिल्ली राजधानी और एनसीआर के लगभग 80 स्कूल्स को मेल के द्वारा स्कूल में बॉम्ब होने की धमकी प्राप्त हुई ।
सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया है और बॉम्ब निरोधक टीम सभी स्कूलों की तलाशी कर रही हैं जिससे सुनिश्चित किया जा सके की यह धमकी सिर्फ एक अफवाह है ।
इस पर दिल्ली के एलजी वी के सिंह का बयान सामने आया है उन्होंने सभी अभिभावकों को धैर्य रखने और चिंता न करने को कहते हुए ये आश्वासन दिया है की दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
फिलहाल दिल्ली पुलिस बॉम्ब निरोधक टीम के साथ मिलकर स्कूलों की जांच कर रही है अभी तक जितने स्कूलों की जांच हुई है उसे देखकर यह लग रहा है कि यह एक अफ़वाह है।
Pingback: News From Ghaziabad :10 करोड़ की बैंक गारंटी के नाम पर युवक..