बैंक गारंटी के नाम पर युवक से 25 लाख की ठगी
News From Ghaziabad : 27 अगस्त की शाम में ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम से एक चौकाने वाला मामला सामने आया , जहा अहिंसा खंड 2 क्लाउड – 9 में रहने वाले चंद्रा क्रेडिट लिमिटेड कंपनी के मालिक सुभाष चंद्रा के साथ 25 लाख रूपए ठग लिए गए। अहिंसा खंड – 2 क्लाउड – 9 में रहने वाले सुभाष चंद्रा, चंद्रा क्रेडिट लिमिटेड के फाउंडर और डायरेक्टर है। उन्होंने कोर्ट के द्वारा ठगो के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में FIR की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Media से बात करते समय उन्होंने बताया की हरीश चंद्रा तिवारी जो आवास विकास सीतापुर का निवासी है , और उसके साथी ( प्रवीण कुमार डायरेक्टर मोनार्क एग्रो कमोडिटीज निवासी दरिया गंज ) ने मिलकर सुभाष चंद्रा से 10 करोड़ की बैंक गारंटी दिलवाने के नाम पर 25 लाख धोखा धड़ी से ठग लिए। पीड़ित ने बताया की कम्पनी के ग्राहक मैसर्स गुप्ता पावर को 10 करोड़ रूपये की आवश्यकता थी। हरीश चंद्रा जो Financial Consultant कंपनी चलाता है , जो अपने ग्राहकों को बैंक गारंटी दिलवाने में उनकी मदद करता है।
हरीश चंद्रा तिवारी, पीड़ित सुभाष चंद्रा के पास आया और 10 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी दिलवाने की उम्मीद दिलाई जिसके लिए उसने 80 लाख रुपए मांगे जिसमे से सुभाष ने उसे 50 हज़ार उसी समय दे दिए। उसके बाद सुभाष ने 10 लाख एक बार और 9 लाख एक बार हरीश को दिए। इस प्रकार सुभाष ने 25 लाख रुपए हरीश तिवारी को दे दिए और बाकि 55 लाख काम होने के बाद देने की बात तय हो गयी।
25 लाख लेने के बाद हरीश ने सुभाष को 5 दिन बाद बैंक गारंटी दिलवाने का आश्वासन दिया , 5 दिन होने पर जब सुभाष ने हरीश से बैंक गारन्टी मांगी तब हरीश ने थोड़ा और समय माँगा। और फिर जब भी सुभाष ने बैंक गारंटी के लिए हरीश से पूछा तो उसने बहाने बनाने शुरू कर दिए और बात को तालना शुरू कर दिया। आरोपियों ने अपने फ़ोन भी बंद कर लिए और अपने ऑफिस पर आना भी बंद कर दिया और बैंक गारंटी अप्रूव नहीं कराई। जब सुभाष ने ज़्यादा पूछना शुरू किया तो आरोपियों ने सुभाष को धमकी दिलवाना शुरू कर दिया और पूरे परिवार को ख़त्म करने की धमकी भी दी।
स्वतंत्र सिंह ( ASP ) थाना इंदिरापुरम ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है , पुलिस अभी इस मामले की जाँच कर रही है। इस प्रकार की घटनाये काफी चौकाने वाली होती है कैसे कुछ पढ़े लिखे समझदार होने के बाद भी धोखेबाज़ों की बातो में आकर अपना नुकसान कर बैठते है। इसलिए हमे खुद को ऐसे लोगो से सावधान रखने की ज़रूरत है और कोशिश करे की किसी से भी पैसो का लेन देन करे तो उसका कोई सबूत ज़रूर रखे , जैसे कोई स्लिप या अन्य प्रकार का प्रूफ ज़रूर ले।