Salman Khan की आने वाली कुछ धमाकेदार फिल्मे

सलमान भाई की 6 धमाकेदार फिल्मे

सलमान की 2025 से 2026 में लगभग 5 से 6 फिल्मे आने की सम्भावना है , सुपरस्टार Salman Khan की फ़िल्में उनके चाहने वालो के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होती है, लोग भाईजान की फिल्मों का शिद्दत से इंतज़ार करते है।

भाईजान की आने वाली फिल्मो में से कुछ प्रमुख फ़िल्में :

1 दी बुल

Salman Khan

सलमान की आगामी फिल्म The Bull है जिसमे सलमान ब्रिगेडियर फारुख बलसारा का किरदार निभा रहे है।
इस फिल्म को करन जौहर का प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन प्रोडूस कर रहा है। और शेरशाह मूवी के डायरेक्टर
विष्णु वर्धन इस मूवी को डायरेक्ट कर रहे है।
अगर रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म २०२५ में सिनेमा घरो में रिलीज़ हो जाएग।

2 सिकंदर

Salman Khan

साल 2025 ईद पर रिलीज़ होने वाली Sikandar मूवी को सलमान की कमबैक मूवी माना जा रहा है क्योंकि सलमान काफी समय से एक अच्छी हिट मूवी से अपनी वापसी की राह ढूंढ रहे थे और सिकंदर वो मूवी हो सकती है।
आपको बता दे की इस मूवी को A R Murgadas डायरेक्ट कर रहे है जिन्होंने आमिर खान के साथ मिल कर गजिनी जैसी सुपरहिट मूवी बनाई थी।
बता दे की इस मूवी को साजिद नदिअड्वाला प्रोडूस कर रहे है , इससे पहले वो सलमान की किक भी प्रोडूस कर चुके है।

3 टाइगर vs पठान

Salman Khan

सलमान और शाहरुख़ खान की बहुप्रतिष्ठित फिल्म Tiger vs Pathaan यश राज बैनर के स्पाई यूनिवर्स की
सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है माना जा रहा है की इस मूवी की जिम्मेदारी पठान और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर
एक्शन मूवीज बना चुके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को दी गयी है।
अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है सूत्रों की माने तो 2025 में इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

4 बब्बर शेर

Salman Khan

अगर सूत्रों की माने तो बॉलीवुड गलियारों से ये खबर सामने आ रही है की सुपरस्टार सलमान को उनके करियर की
सबसे बड़ी सुपरहिट मूवी बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर कबीर खान सलमान को लेकर एक धमाकेदार एक्शन
फिल्म बनाने की तैयारी में लगे हुए है, इस फिल्म को बब्बर शेर के नाम से बनाया जा रहा है।
अभी इस मूवी की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है , इसके 2026 ईद पर रिलीज़ होने की सम्भावना है।

5 प्रेम की शादी

Salman Khan

सलमान को मैंने प्यार किया के ज़रिये बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में मौका देने वाले डायरेक्टर सूरज बरजात्या काफी
समय ये सलमान को लेकर एक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे जिसे प्रेम की शादी का शीर्षक दिया गया है।
बताया जा रहा है की अब इसकी कहानी तैयार हो चुकी है। और अगर सब ठीक रहा तो सलमान अपनी आने वाली दी बुल और सिकंदर की शूटिंग ख़त्म करके इस फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे।

6 माशाल्लाह

Salman Khan

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली जो अपनी पीरियड ड्रामा लव स्टोरीज के लिए जाने जाते है। कुछ
समय पहले सलमान और आलिया भट को लेकर एक मूवी बनाने जा रहे थे जिसे माशाल्लाह नाम दिया गया था।
फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गयी थी लेकिन कुछ कारणों के चलते फिल्म को बंद करना पड़ा। जिससे
सलमान और भंसाली के बीच दूरियां भी आ गयी।
लेकिन Salman Khan ने हाली में भंसाली द्वारा निर्देशित हीरामंडी की स्क्रीनिंग में जाकर इस फिल्म के दोबारा बनने की चर्चाओं को तेज़ कर दिया है। अगर ये खबरे सच साबित हुई तो सलमान इस मूवी की शूटिंग 2025 में शुरू कर देंगे।

2 thoughts on “Salman Khan की आने वाली कुछ धमाकेदार फिल्मे”

  1. Pingback: Singham 3 Review : एक दमदार एक्शन पैक्ड फिल्म ....

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top